Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश

घाटशिला :-

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के आदेश पर सोमवार की सुबह उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बरमांइस थाना क्षेत्र के कैरेज कॉलोनी चुना भट्टा कब्रिस्तान के बगल में छापामारी कर एक झोपड़ी नुमा घर में चल रहे अवैध विदेशी शराब मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है । छापामारी के क्रम में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब, कॉर्क एवं स्टीकर भी जप्त ब किया है। साथ ही 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । लेकिन अवैध फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया।

जब्त प्रदर्श:-

(1). Gold Whisky 750ml (बिक्री हेतु राज्य का नाम अंकित नही)- *120 पेटी (1440 बोतल)*

(2). Imperial Blue Whisky 750ml (For sale in Haryana only)- *06 पेटी (72 बोतल)*

(3). Imperial Blue Whisky375ml (For sale in Haryana only)- *05 पेटी(120 बोतल)*

(4). Imperial Blue Whisky 180ml (For sale in Haryana only)- *11 पेटी (528 बोतल)*

(5). McDowells No.1 Whisky 375ml- *01 पेटी (24 बोतल)*

(6). McDowells No.1 Whisky 180ml- *01 पेटी (48 बोतल)*

(7). विभिन्न ब्रांड के कॉर्क- *400 पीस*

(8). उत्पाद आसंजक लेबल(EAL)- *15 लीफ*

(9). विभिन्न ब्रांड के स्टीकर(Front&Back)- *100 लीफ*

(10). विभिन्न ब्रांड के खाली बोतल- *500 बोतल*

कुल जब्त अवैध विदेशी शराब:- *144 पेटी (1291.68 लीटर )*

गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का नाम:-

1. बुध्देश्वर नाथ, कुलगी थाना-बहलदा , मयूरभंज ओड़िशा

2. बुध्देश्वर कालिंदी, तिरुलडीह, सरायकेला खरसावां

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post