Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

अभिनेता एम आर पी झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड से किये गए सम्मानित

राँची : अखिल भारतीय सांस्कृतिक महासंघ झारखंड प्रदेश ने बीतें रविवार को खूंटी जिले के नगर भवन में अपने रजत जयंती समारोह में राज्य स्तरीय क‌ई कलाकारों को सम्मानित किया गया।जिसमें हजारीबाग निवासी अभिनेता मुकेश राम प्रजापति को “बेस्ट केरेक्टर एक्टर – झारखंड फिल्म आर्ट अवार्ड सम्मान 2021” से सम्मानित किया गया।एम‌आरपी के नाम से जाने-जाने वाले मुकेश राम प्रजापति ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की, जिन्होंने सिर्फ जिले और राज्य में ही नाम नहीं कमाया, बल्कि बॉलीवुड के क‌ई फिल्मों में भी काम किया है और अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाया।इन्होंने अपने जिले के साथ – साथ राज्य का नाम रोशन किया। वर्तमान में पुणर्जागरण फिल्म में स्वामी विवेकानंद का किरदार निभाया है। फ़िल्म सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद फ़िल्म रिलीज होने वाली है। एम०आर०पी ने आयोजन समिति को धन्यवाद दिया एवं अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये अवार्ड उनके गुरु श्री तापस चक्रवर्ती, अजय मलकानी, राकेश गौतम, प्रवीण जायसवाल, माता पिता, सीनियर इत्यादि लोगों की उन पर की गई मेहनत का हीं नतीजा है। उन्होंने कहा कि अभी वर्तमान में सुमित सिन्हा द्वारा निर्देशित हॉरर सीरीज कर रहे हैं। एम०आर०पी ने कहा ये अवार्ड उनके दर्शकों के प्रेम का एक प्रतिफल है।

Related Post