Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

सार्जेंट मेज़र समेत सौ पुलिस कर्मियों ने टीकाकरण कराया।

चतरा सार्जेंट मेज़र विकास कुमार सिंह की क़यादत में आज सदर अस्पताल चतरा में पुलिस लाइन के लगभग एक सौ पुलिस कर्मी कोविड 19 से सुरक्षा के लिए टिका लिया। फ्रंट लाइन वर्कर्स के रूप में पुलिस परेशान के पदाधिकारियों एंव कर्मियों का आज दूसरा दिन है।प्रथम दिन जिले के मुख्या दिव्यांशु झा तथा पुलिस कप्तान ऋषभ कुमार झा ने संव्य टीकाकरण करा कर श्रीगणेश किया था।

अपने आला अधिकारियों के टीकाकरण के बाद प्रशासनिक अधिकारियों कर्मियों एंव पुलिस अधिकारियों एंव कर्मियों ने कोरोना वायरस कोविड 19 टीकाकरण के लिए प्रेरणा मिला है।परिणामस्वरूप आज सार्जेंट मेज़र की अगुवाई में एक सौ पुलिस कर्मी टीकाकरण में हिस्सा लेने के लिए सदर अस्पताल परिषर में मौजूद हैं।
एक सवाल के जवाब में सार्जेंट मेज़र श्री सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी के समय से इस टिका का शिद्दत से इंतजार किया जा रहा था। कोरोना वायरस की प्रकोप से सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण कराना चाहिए।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post