घाटशिला :-
फूलपाल स्थित देवी मठ में स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि के उपलक्ष्य में पूजा-अर्चना के बाद जरूरतमंदाें लोगों के बीच खिचड़ी भाेग का वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए देवी मठ के स्वामी सुतपानंद महाराज ने बताया कि 13 फरवरी काे देवी मठ परिसर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस देव मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा । साथ ही उन्होंने ने बताया कि मठ परिसर में मंदिर निर्माण के लिए आयाेजित भूमिपूजन के मौके पर काेलकाता से स्वामी बलदेवानंद महाराज को भी बुलाया गया है। उन्होंने ने कहा किदेवी मठ की संप्राजिका स्व श्रद्धामयी पुरी की इच्छा और उनके अंतिम आदेश से मठ परिसर में स्वामी रामकृष्ण परमहंस मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला परिषद पूर्णिमा कर्मकार, राजू कर्मकार, बबलू जेना, अनूप रजक, हेमंत पानी, दारा सिंह समेत शिक्षक आदि शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह