Sat. Oct 12th, 2024

अभिभावकों की शिकायत पर निजी स्कूलाें की प्रबंधन कमेटी के साथ एसडीओ ने  की बैठक

विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक करते एसडीओ सत्यवीर रजक।

घाटशिला:-अभिभावकों के शिकायत पर एसडीओ सत्यवीर रजक ने क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधन कमेटी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीओ ने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी हाल में निजी स्कूलाें का संचालन राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा काेविड-19 के लिए जारी निर्देशाें के शत-प्रतिशत अनुपालन कर ही स्कूलाें का संचालन किया जाना है। जांच के क्रम में अगर किसी भी स्कूल में इसके विपरीत परिस्थिति पाई गई ताे उन स्कूलाें के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने ने सभी स्कूलों के प्रबंधन कमेटी को आदेश दिया कि जल्द से जल्द सभी निजी स्कूलाें द्वारा स्कूलाें में पढ़ने वाले बच्चाें के सभी अभिभावकों साथ बैठक कर उनके साथ समस्याओं पर मंथन कर समांजस्य कायम किया जाए। जिन जरूरतमंद अभिभावक द्वारा फीस में रियायत का आग्रह किया जा रहा हाे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुरूप उन्हें फीस में रियायत दी जाए, ताकि किसी बच्चे की पढ़ाई किसी भी स्तर पर प्रभावित नहीं हाे सके। इससे बच्चों का मनोबल कायम रहेगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post