गिरिडीह
पंचायत सचिवालय परसाटांड में गिरिडीह प्रखण्ड के मुखिया संघ के पदाधिकारियों को एक बैठक हुई, उक्त बैठक में पंचायती राज़ के मंत्री श्री आलमगीर आलम के द्वारा दिया गया बयान की अप्रैल , मई में पंचायत चुनाव कराए जाने की निर्णय का स्वागत किया , तथा झारखंड सरकार द्वारा लगभग चार माह से ,सभी तरह के वृद्धा ,विधवा, और दिव्यांग का पेंशन रुका हुआ , है, उसे जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की गई, ताकि गरीब असहाय लोगों को जीवन यापन ,में तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके। इस बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष श्री भागीरथ मंडल ,द्वारा किया गया , विशिष्ट अतिथि के रूप में गिरिडीह ज़िला – अध्यक्ष देवनाथ राणा,तथा प्रखण्ड के पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी , निर्मल प्रसाद वर्मा, जनार्दन प्रसाद साव,मुन्ना लाल, गोपाल साव ,लखन वर्मा, आदि उपस्थित हुए।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट