Sun. Sep 8th, 2024

हिंडाल्को गेट के सामने एक छठे दिन भी ट्रक मालिकों का धरना जारी

लोहरदगा… हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के समक्ष अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना और” डेरा डालो घेरा डालो” के तहत लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन बीमरला के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में आज छठे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी रहा! सैकडो की संख्या में ट्रक ओनर उपस्थित हुए! बरसात और कड़कड़ाती ठंड के मौसम में हिंडालको गेट के बाहर जमे रहे ! धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि इस बार हिंडालको से आर पार की लड़ाई है! हिंडालको कँपनी दमनकारी नीति अपना रही है और अंग्रेजों की तरह फूट डालो और शासन करो की नीति अपना रही है इसलिए सभी माँईसो में चलने वाले ट्रक मालिक एकजुट हो!भाड़ा बढ़ने पर सभी ट्रक मालिकों को फायदा होगा! झारखंड विमरला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम ने कहा कि कंपनी ट्रक मालिकों का शोषण करना बंद करें एवं उचित भाड़ा दे और उचित ट्रिप दे !विमरला का भाड़ा शुरू से कम रखा गया है कंपनी उसमें सुधार करें और कंपनी अगर हमारी मांगों को नहीं मानती है तो हम लोग धरना के साथ साथ सड़क पर उतरकर भी प्रदर्शन करेंगे! आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,उपाध्यक्ष विनोद सिंह,अभय सिंह, कृष्णा मिस्त्री, मोहम्मद बबलू, मिथिलेश कुँवर, शैलेश कुँवर,, संजय विश्वकर्मा,मोहम्मद आलम, मोहम्मद गुड्डू ,उमा चरण प्रजापति, हाजी मनान, शत्रुघ्न तिरकी ,मोहम्मद कैश,एन कुजूर, नितिन कुमार, जवाहर अग्रवाल बरजसिंह ,वार्ड पार्षद शशी कुमार वर्मा ,मोहम्मद मिंटू महबूब अंसारी ,रहमत अंसारी, रफीक अंसारी ,संजीव शर्मा, राजेश शर्मा शशिकांत दास ,निसार अंसारी, संजय विश्वकर्मा, सागर वर्मा ,विजय प्रसाद मनोज गुप्ता रामायण प्रजापति, तस्लीम, चंदन यादव, दीपेंद्र, शुभम राज मुमताज अंसारी संतोष कुमार गुप्ता ,मनोज साहू, गंगा साहू, मीर आरिफ छोटू, ऐनुल अंसारी मनान अंसारी लाल देव महतो सहित विमरला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम सचिव विनय साहू रहमान अंसारी संजय साहू कुर्बान अंसारी, शशिकांत दास, अब्दुल मन्नान ,प्रवीण विश्वकर्मा हरिचरण महतो सहित सैकड़ों की संख्या में आँनर एवं आम जनमानस उपस्थित थे !

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post