गोपालगंज (बिहार) : कौशाम्बी इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही हिंदी वेब सीरीज रुद्रा एक विनाशक का शुभ मुहूर्त जलालपुर दुर्गामंदिर गोपालगंज में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुचायकोट गोपालगंज जिलापरिषद सदस्य लालबाबू साह,जलालपुर मुखिया मृत्युंजय सिंह,राजू सिंह,भैरव सिंह,धर्मेंद्र सिंह,चंदन सिंह,नवनीत सिंह मौजूद थे।वेब सीरीज के निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी ने बताया कि यह वेब सीरीज लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए बनाई जा रही हैं।जो बनने के तुरंत बाद रिलीज की जाएगी।यह वेब सीरीज कई एपिसोड्स में निर्मित की जाएगी।जिसकी कहानी भरपूर मनोरंजक व रोमांचक हैं।मुहूर्त के साथ ही शूटिंग भी शुरू की जाएगी।जो आगामी समय में जल्द ही रिलीज भी की जाएगी।
इसके निर्माता भोला कौशाम्बी,निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी,सहायक निर्देशक विवेक पाल,कथा भोला कौशाम्बी,पटकथा व संवाद नौशाद खान,डीओपी अफजल अली,मैकअप मैन नीरज कुमार,कार्यकारी निर्माता हासिम खान व पीआरओ कुमार युडी और अरविंद मौर्या हैं।इस वेब सीरीज में राजेश शुक्ला, जीत रस्तोगी,मनोज अर्पण, अयाज़ खान, आशु सिंह, इरफान अहमद, राजु तिवारी, जय गुप्ता, नागेन्द्र तिवारी, वन्दना पाण्डेय, सृष्टि उत्तराखंडी, शिवानी शुक्ला, सुरज सोनकर, रमेश सिंह मौर्यवंशी, राजकिशोर दुबे, संतोष मिश्रा, विद्या प्रसाद, राम सुरत दिलवाला आदि कलाकार प्रमुख रूप से नजर आयेंगे।