दुमका प्रियव्रत झा
सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम मे शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए स्पर्श पूजा पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया प्रातः काल ही पंडा धर्मरक्षिणी एवं मंदिर प्रबंधन के द्वारा अरघा हटा लेने की कवायद शुरू हो गई थी अरघा हटने के बाद से पंडा पुरोहितों एवं श्रद्धालुओ के बीच हर्षोल्लास का माहौल छा गया। इस मौके पर खुशी का इज़हार करते हुए पंडा धर्मरक्षणि सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा ने कहा कि लगभग एक वर्ष के बाद आज से श्रद्धालु पहले की तरह ही बाबा फौजदारी का पूजन दर्शन कर सकेंगे। फौजदारी दरबार में पहले से ही स्पर्श पूजा की परंपरा चली आ रही है । अरघा लगे रहने से मंदिर में श्रद्धालुओं की कमी भी देखी जा रही थी। अरघा लगे रहने से श्रद्धालुओ को पूजन कर संतुष्टि नही मिल रही थी। वही अरघा हटने से पूजा करने आए श्रद्धालुओं की उत्साह को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।