लातेहार जिले के चंदवा में नार्कोटिक्स विभाग नशीला पदार्थ के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त करने में सफल रही है. जब्त गांजा का वजन करीब 125 किलो बताया जा रहा है. जबकी तस्करी में संलिप्त दो तस्कर गिरफ्तार किया गया है. जिनमें हरेन्द्र यादव व राजकुमार गोंड दोनों बिहार के बक्सर जिला निवासी हैं. उपरोक्त कार्रवाई जिले के चंदवा थाना अंतर्गत एनएच-75 में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी रांची को मिली इनपुट पर टीम ने मारूती माल वाहक वाहन का पीछा कर रही थी. इसी बीच वाहन चंदवा पहुंच पेट्रोल पंप में तेल लेने रूकी. जहां पीछा कर रही टीम ने चंदवा पुलिस के मदद से धर दबोचने में सफल रही. इधर, कब्जे में लेने के बाद वाहन का डाला बाहर कराया गया. जहां छोटे छोटे बंडल में बंधा 37 पैकेट गांजा मिला.
वहीं बरामद गांजा का बाजार मूल्य करीब 25 लाख बताया जा रहा है. इधर, गांजा के साथ वाहन और दो तस्करों को कब्जे में लिया गया है. जबकी तस्करी के मामले पर जानकारी मिली है कि उड़ीसा से झारखंड के रास्ते तस्कर बिहार जाने वाले थे. जहां दूसरी वाहन में शिफ्ट करने के बाद बाहर देश तस्करी करते. बताते चलें कि तस्करी का यह नायाब तरीका है. जहां डाला के निचे बॉक्स बनाकर सभी बंडल को छुपाया गया था. लेकिन NCB की कार्यकुशलता से तस्करों के नापाक मनसूबे में पानी फिर गया. इधर जब्त गांजा,
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान