Fri. Apr 19th, 2024

ट्रक मालिकों का आंदोलन जन आंदोलन की ओर बढ़ता हुआ

By Rajdhani News Feb 5, 2021 #hindalco

.लोहरदगा… हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के समक्ष अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना और” डेरा डालो घेरा डालो” के तहत लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन बिमरला के तत्वाधान में अपनी मांगों के समर्थन में आज पाँचवें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम जारी रहा! सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक उपस्थित हुए ! आज धरना स्थल पर वार्ड पार्षद श्रीमती कमला देवी जी ,वार्ड पार्षद शशि कुमार वर्मा जी, दिनेश पांडे जी ने पहुंचकर समर्थन दिया! वार्ड पार्षद श्रीमती कमला देवी ने आँनरों को संबोधित करते हुए कहा की ट्रक मालिकों की मांग बिल्कुल जायज है और हिंडाल्को ने आज तक इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है, ना ही अस्पताल, ना स्टेडियम, ना विद्यालय और नगर क्षेत्र के लिए एक बिजली बत्ती की भी व्यवस्था नहीं की है, इस आंदोलन को हम सभी पार्षदगण मिलकर जन आंदोलन बनाएंगे! वार्ड पार्षद शशी कुमार वर्मा ने कहा कि लोहरदगा की जनता में हिंडाल्को के खिलाफ भारी जन आक्रोश है, हम सभी पार्षद गण एक बैठक करके तारीख तय की जाएगी उस तारीख को सभी वार्ड पार्षद जनता को लाकर हिंडाल्को गेट जाम करेंगे एवं प्रदर्शन करेंगे! सामाजिक विचार मंच के संयोजक कैलाश दसोंधी ने कहा की हिंडाल्को ने आज तक यहां की भोली-भाली जनता को सिर्फ पत्थर तोड़ने का काम दिया है और मजदूर बना कर रखा है! हिंडाल्को ने आज तक स्थानीय लोगों की कितनी बहाली की है उसके लिए हिंडालको श्वेत पत्र जारी करें ! लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने कहा कि आज पांचवें दिन भी दिन रात का हम लोगों का धरना जारी है और कंपनी के कान में जूं नहीं रेंग रही है ,कंपनी उचित भाड़ा और उचित ट्रिप जब तक नहीं देती है हम आंदोलन को और तेज करेंगे !साथ ही कंपनी के एक कर्मचारी के द्वारा ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकाया जा रहा है फोन के द्वारा एवं उनकी गाड़ियों को परेशान किया जा रहा है !इस आंदोलन के दौरान अगर हमारी किसी भी गाड़ी में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती है या दिन रात हम लोग यहां धरना पर बैठे हुए, हम लोगों के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है इसकी पूरी जिम्मेवारी हिंडाल्को प्रशासन की होगी और कड़कड़ाती ठंड में किसी भी आँनर के साथ किसी भी प्रकार का हादसा होता है या ठंड लगने से कोई हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेवारी हिंडाल्को प्रशासन की होगी !आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक विचार मंच के संयोजक संजय विश्वकर्मा ,राहुल कुमार ,सत्येंद्र शर्मा ,सागर वर्मा, संतोष क्रेकटा, बृजेश कुमार उपस्थित थे! इसके अलावा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विनोद सिंह,अभय सिँह,अनलोडर यूनियन के विशु टाना भगत, सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णेन्दु सिन्हा, झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनय राम के अलावा लोहरदगा एवं गुमला जिले के ऑनरगण में फिरोज राही ,मीर आरिफ छोटू, अमित लोहरा , दिलीप वर्मा, मीर यूनुस, जीतू सिंह , इस्लाम अंसारी , मुकेश कुमार साहू ,परमानंद साहू , सूर्यकांत दुबे , अलाउद्दीन अंसारी ,मनी महली ,कमलेश प्रजापति मनोज साहू सुरेंद्र उरांव विश्वनाथ महतो नितिन बर्मन शमशाद खान इदुल अँसारी संतोष कुमार गुप्ता विश्वनाथ प्रजापति इमरान खान दिगंबर साहू ननकाविश्वकर्मा सुमित विश्वकर्मा सुनील साहू मोहम्मद कैफ सुखदेव भगत जयचंद कुजुर अरविंद उरांव विजय प्रसाद ,मोती सिंह ,राम आशीष साहनी , दीपक वर्मा बालेश्वर महतो बासुदेव महतो मोहम्मद ईसा इरफान खान खुर्शीद आलम मोहम्मद हलीम शैलेश कुँवर, मनीष प्रसाद केसरी, मिथिलेश कुवँर ,नगेंद्र मित्तल दीपक कुमार साहू हाशिम अंसारी वीरेंद्र भगत सोनू प्रसाद ,चौधरी लोहरा ,अविनाश कुमार ,मारवाड़ी अंसारी सहित सैकड़ों की संख्या में आँनर एवं आम जनमानस उपस्थित थे !

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post