Breaking
Fri. Apr 18th, 2025

समकालीन अभियान के तहत भंडारा थाना में अलग-अलग कांडों में दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया

rajdhani news

समकालीन अभियान के तहत भंडारा थाना में अलग-अलग कांडों में दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया इस संबंध में भंडारा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी ने बताया की पुलिस अधीक्षक लोहरदगा प्रियंका मीना के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम गठित की गई थी जिसमें भंडारा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक कुलदीप कुमार राम ,नविता महतो ,सावित्री कच्छप, सहायक अवर निरीक्षक लवकुश सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल था। आगे इस संबंध में भंडारा थाना प्रभारी ने बताये कि कान संख्या 33/20 का प्राथमिकी अभियुक्त बासुदेव माहली एवं कांड संख्या 3/21 का प्राथमिकी अभियुक्त अतुल कुमार वर्मा को छापेमारी टीम ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post