देवरी प्रखण्ड सभागार में शुक्रवार को प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिला अग्रणी प्रबंधक रविन्द्र कुमार सिंह ने शाखा प्रबंधकों से आधार सिन्डिंग,केसीसी ऋण प्रदान, ऋण रिकवरी आदि की बैंकवार समीक्षा करते हुए कार्य मे तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कृषकों को प्राथमिकता के तहत शत प्रतिशत के सी सी से आच्छादित करना है। सरकार के जारी दिशा निर्देशानुसार 2020 मार्च तक केसीसी ऋण धारक किसान जिनका खाता अपडेट है पच्चास हजार तक मुख्यमंत्री किसान ऋण माफ़ी योजना का लाभ दिया जाना है जिसका डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। उक्त कार्यो में बीसी का सहयोग अपेक्षित है। खाता को आधार सिन्डिंग करना जरूरी है ताकि मनरेगा,छात्रवृत्ति सहित अन्य राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित हो सके। एनपीए खाता धारक से ऋण वसूली व सक्रिय आजीविका सखी मंडलो को ऋण मुहैया कराने में तेजी लाये। आयुवर्ग के अनुसार खाताधारको को अटल पेंशन योजना, पीएम सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना से आच्छादित करे। नाबार्ड डीडीएम आशुतोष प्रकाश ने नाबार्ड के कार्यक्रम, लक्ष्य,उद्देश्य की जानकारी देते हुए कहा कि किसान समितियों,महिला मंडलो को पशुपालन,कृषि सहित अन्य कार्य के लिए ऋण उपलब्ध कराने में बैंक को सहयोगी भूमिका निभा रही हैं। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदार ने कहा कि समन्वय के तहत कार्य किया जा रहा है आरसेटी डायरेक्टर मनीष कुमार ने विभिन्न ट्रेड का ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए इसका लाभ दिलाने के दिशा में पहल करने की बात कही। बैठक में बैंक ऑफ इंडिया हीरोडीह शाखा प्रबंधक रोहित किशोर प्रसाद, मकडीहा शाखा प्रबंधक जयप्रकाश, चतरो शाखा प्रबंधक राजकुमार,एसबीआई अभिषेक टोप्पो,इलाहाबाद इंडियन बैंक मंडरो शाखा प्रबंधक सुदीप लकड़ा ,बैंक ऑफ बड़ोदा मछली शाखा प्रबंधक उमेश कुमार ,घोरंजी शाखा प्रबंधक बलदेव कुमार,नरेगा बीपीओ सुरेंद्र कुमार वर्मा,बीपीओ परमेश्वर राय, बीएओ संजय कुमार साहू जेएसएलपीएस बीपीएम पंकज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट