Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

लोजपा राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने झारखंड सरकार से की 6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने की मांग।

Rajkumar raj

लोजपा राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने झारखंड सरकार से की 6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने की मांग।

Rajkumar raj

वाहन मालिकों के सामने आ रही भूखमरी की नौबत। गाड़ी का रोड टैक्स भरे या परिवार चलाएं।

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने झारखंड सरकार से 6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने की मांग की है।

कहा कि कोरोना संक्रमण काल में और लाकडाउन के कारण वाहन संचालकों के सामने कई चुनौतियां आयीं। इसे देखते हुए 6 महीने का रोड टैक्स अभी माफ किया जाना चाहिए।

श्री राज के अनुसार लॉकडाउन की वजह से कमर्शियल गाडियां सड़कों पर नहीं उतारी जा सकीं। आर्थिक तौर पर वाहन संचालकों को घाटा उठाना पड़ा। कई मालवाहक गाडियों, बस मालिकों के संगठन ने उनसे मुलाकात की थी‌

6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ करने के संबंध में चर्चा की थी। सरकार के पास भी उन्होंने बात रखी है पर इस संबंध में कोई कार्रवाई अब तक नहीं की जा सकी है।

परिवहन विभाग को करनी चाहिए पहल।

लगातार चर्चा आती रही है कि सरकार 6 महीने का रोड टैक्स और परमिट फी माफ कर देगी। इससे वाहन मालिकों में आस जगी थी। पर इस पर अमल नहीं होने से उन्हें अपनी गाडियां बेचनी पड़ रही हैं. उनके सामने भूखमरी की नौबत आ गयी है। परिवहन विभाग पहल करे और 6 महीने का टैक्स माफ करे।

Related Post