कुडू प्रखण्ड़ के बहुद्देशीय भवन में आजसू पार्टी की बैठक निवर्तमान अध्यक्ष कलीम खान जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक मे मुख्य – अतिथि के रूप में केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कमल किशोर भगत के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित हुए । बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमल किशोर भगत ने कहा कि आजसू झारखण्ड़ आन्दोलन कारियों की पार्टी है । इसलिए हम सभी का दायित्व है कि ग्रामिण जनता की समस्याओं के निदान हेतु जात -पात के भेदभाव से उपर उठकर हमेशा आन्दोलनरत रहें । उन्होने कहा कि हमारे कार्यकर्ता का आत्मबल हमेशा ऊँचा रखना है निश्चित तौर पर आनेवाला समय आजसू का होगा । बैठक का आयोजन मुख्य रूप से पंचायत से लेकर प्रखण्ड़ तक की कमिटि का गठन करना है । और इसके लिए सभी प्रखण्ड़ों में बैठक कर कार्यरूप दिया जा रहा है । इसी क्रम में चार मार्च को किस्को प्रखण्ड मुख्यालय में बैठक रखी गई है ।कुडू प्रखण्ड़ की बैठक में पार्टी के केन्द्रीय सचिव लाल गुड्डू नाथ साहदेव , केन्द्रीय महिला प्रवक्ता अंजू देवी , छात्र संध का केन्द्रीय उपाध्यक्ष मनीष साहदेव ,ओम प्रकाश भारती , मुन्ना अग्रवाल अनिता देवी , रामनारायण प्रसाद , कलीम खान ,विलियम , परमेश्वर महतो ,जावेद अहमद , कबीर अंसारी , विजय उराँव , सुशील उराँव ,मतीउर रहमान, रमेश बैठा ,देवी पहान , गुड्डू खान , वीणा उराँव , पुनम देवी , सीता उराँव , विद्यामणि उराँव , गुड़िया देवी , मंजु देवी ,बसंती देवी ,जसमती उराँव ,चिन्ता देवी ,प्रभा उराँव , मोनिता देवी , राधिका देवी सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे । उपस्थित लोगों में से सक्रिय सदस्यों को पंचायत प्रभारी का दायित्व देकर 15 दिन के भीतर पंचायत समिति का गठन करने का निर्देश दिया गया । यह जानकारी जिला प्रवक्ता सह मिड़िया प्रभारी रामचन्द्र गिरि ने दी ।
बबलू खान की रिपोर्ट