Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

प्रधानमंत्री आवास को लेकर बीडियो टू डू दिलीप ने लाभुकों के साथ की बैठक।

महुआडांड़ प्रखंड के चंपा पंचायत भवन में प्रधानमंत्री आवास को लेकर बीडियो टूडू दिलीप ने लाभुकों के साथ बैठक की। बैठक में टूडू दिलीप ने लाभुकों को अधूरे पड़े आवास को पूर्ण करने एवं जो आवास अभी तक शुरू नहीं किया गया है और लाभुक के खाते में उसका पैसा हस्तांतरित कर दिया गया है उन आवासों पर ससमय काम लगाने के लिए निर्देश दिया।साथ ही कहा कि आवास पूर्ण करने में जो लाभुक कोताही बरतेंगे उन पर विभागीय कारवाई की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास के प्रखंड कोर्डिनेटर पुनम ठिठीयो,स्वंय सेवक दुबराज समेत लाभुक मौजूद थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post