Palamu- कुख्यात माओवादी कमांडर अभिजीत यादव की करोड़ों की संपत्ति को प्रवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पलामू के मेदिनीनगर, हरिहरगंज, छतरपुर के इलाके में अभिजीत यादव की जमीन और घर को सीज किया है. अभिजीत यादव पर बिहार झारखंड में 55 एफआईआर हैं, जबकि सरकार ने उस पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
बबलू खान की रिपोर्ट