जमुआ प्रखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मिर्जागंज में पीएचसी मिर्जागंज की सफ़ाई कर्मी उषा देवी को कोविड 19 का वेक्सिन लगाकर अभियान का प्रारंभ किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जमुआ प्रखण्ड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश कुमार दूबे ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि सफाईकर्मी उषा देवी को कोविड 19 का वेक्सिन लगाकर प्रारंभ किया गया है। प्रथम दिन 89 स्वास्थ्य कर्मी,सहिया का वेक्सीनेशन किया गया। वेक्सिनेशन के लिए दो टीम का गठन किया गया है प्रथम टीम में ए एन एम फिदरिसिया कुजूर,सुमित्रा देवी,रेखा कुमारी, एमपीडब्ल्यू मो इजहारुल हक अंसारी,कम्प्यूटर ऑपरेटर संतोष कुमार,सहिया कविता कुमारी व दूसरी टीम में ए एन एम लीलावती कुमारी,आराधना कुमारी, एमपीडब्ल्यू विकास कुमार,कम्प्यूटर ऑपरेटर नवीन कुमार,सहिया रेणु कुमारी अहम भूमिका निभा रहें हैं। सरकार के जारी निर्देशानुसार चरणबद्ध तरीके से सभी का टीकाकरण किया जाना है। उक्त अवसर पर डी वी डी मुकेश कुमार, डब्ल्यू एच ओ अजय कुमार ने अवलोकन कर कहा कि मिर्जागंज में सुरक्षित टीकाकरण की बेहतर ब्यवस्था है। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि प्रखण्ड की आबादी अधिक है उसी के अनुरूप टीकाकरण की रणनीति बनाई गई है। उक्त अवसर पर जगन्नाथडीह पंचायत की मुखिया प्रमिला वर्मा,मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी, गण्यमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट