गुमला में गला रेतकर की गई युवती की हत्या, दुष्कर्म की भी आशंका

0
781

गुमला// गुमला 

​​​​​​चैनपुर थाना क्षेत्र से महज एक किमी दूर गुरुवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक लड़की का शव बरामद किया गया। लाश मडाईकोना गांव स्थित भथुरा लकडाकोना जंगल में मिली। लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जाहिर कर रही है। पुलिस को मौके से एक मोबाइल भी मिला है।तफ्तीश जारी

 ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट गुमला से