Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

पोबी में किसान कार्यशाला का हुआ आयोजन

जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पोबी पंचमन्दिर परिषर में शुक्रवार को किसान कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत पोबी मुखिया नकुल कुमार पासवान ने कहा कि किसान अन्नदाता होते है । आयवृद्धि से ही खुशहाल होंगे तभी देश समृद्धशाली होगा। संचालन करते हुए बैंक ऑफ इंडिया जमुआ शाखा बीसी योगेश कुमार पाण्डेय ने कृषि,पशुपालन,सहकारिता विभाग सहित अन्य विभाग के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना,सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना से आच्छादित कृषकों को प्राथमिकता के तहत किसान क्रेडिट कार्ड के तहत ऋण मुहैय्या करवाया जा रहा है। मार्च 2020 तक लिए गए केसीसी ऋण धारक जिनका खाता अपडेट है, राशन कार्ड है प्राथमिकता के तहत सरकार के द्वारा जारी निर्देशानुसार कर्ज माफ़ी का लाभ दिया जा रहा है। जिनका खाता एनपीए हो गया है तत्काल कर्जमाफी योजना से अभिवंचित रहेंगे। भ्रम में न रहते हुए कर्जमाफी के लिए बैंक में जाकर समझौता करना ही विकल्प है। प्रधानमंत्री अटल पेंशन, सुरक्षा,जीवनज्योति बीमा योजना से पंचायत को आच्छादित करना लक्ष्य,उद्देश्य है। कृषि सिंगल विंडो केंद्र जमुआ प्रखण्ड समन्वयक गोवर्द्धन प्रसाद वर्मा ने सिंगल विंडो के तहत मिट्टी जाँच, केसीसी कार्ड निर्माण,सहकारिता,उद्योग ,गव्य पशुपालन, मत्स्य विभाग की जानकारी देते हुए उन्नत तकनीक से खेती करने का गुर बतलाया। वार्ड सदस्य मो इफेखार आलम,मो सगीर , कृषक मित्र छोटन कुमार सिंह, कालेश्वर यादव, बासुदेव यादव,जनार्दन पाण्डेय,प्रदीप स्वर्णकार, एसएमसी अध्यक्ष संपूर्णानंद प्रसाद, प्रेरक राजेन्द्र राम ,विनीता प्रियदर्शिनी, रिंकू देवी,सविता सिन्हा आदि ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि उन्नत तकनीक से कृषि कार्य के लिए डीप बोरिंग की आवश्यकता है। पीएम किसान योजना में सुधार में अंचलाधिकारी द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर लाभुक किसानों ने कहा कि अंचलाधिकारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाये अन्यथा विरुद्ध में आवाज़ बुलंद किया जायेगा। उक्त अवसर पर महानंद राम,भीम साव, जयेंद्र स्वर्णकार,महेंद्र राम, कारू तुरी,उमा देवी,मनोज राम आदि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post