Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

राजनगर सीएचसी में वैक्सीनेशन शुरू ।भारती महतो को लगा पहला टीका।टीका लेने में कोरोना वॉरियर्स में दिखा उत्साह।

रिपोर्ट : रवि कांत गोप

राजनगर सीएचसी में वैक्सीनेशन शुरू ।भारती महतो को लगा पहला टीका।

टीका लेने में कोरोना वॉरियर्स में दिखा उत्साह।

सरायकेला / राजनगर: राजनगर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वैक्सीलेशन अभियान आज से शुरू हो गया । वहीं इस अभियान का शुभारंभ डॉ जुझार मांझी,डॉ अर्जुन सोरेन, डॉ रजनी महाकुड़, तथा कई चिकित्सक की उपस्थिति में किया गया ।वहीं प्रखंड में पहला वैक्सीन भारती महतो को दिया गया।और शिविर में आज पहले दिन कुल 40 कोरोना वॉरियर्स का टीकाकरण किया गया।

 

Related Post