Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

मालगाड़ी की चपेट में आने से घर का इकलौता युवक की मौत 

घाटशिला:-चाकुलिया कब्रिस्तान के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से 24 साल के सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। युवक अपने घर का इकलौता बेटा था। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इधर, लोगों का कहना है कि युवक नशा किया करता था। आशंका है कि नशे में ट्रैक पार करने के दौरान ही यह हादसा हुआ होगा।

युवक की पहचान विक्की अंसारी के रूप में की गई। वो पोल संख्या 183/23 अप लाइन पर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी की टक्कर से उसके सिर और चेहरे पर गंभीर चोट लगी थी । स्थानीय लोगों की मदद से युवक को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post