महुआडांड़
महुआडांड़ के लोध ग्राम में ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट होने से मचान में लगी आग।पुआल जल कर हुई खाक।ट्रांसफार्मर में अचानक दोपहर शॉर्ट सर्किट होने से तार जलने लगी।बगल में बना मचान जल कर पूर्ण रूप से हुई जल कर खाक। लोगों ने कि बिजली विभाग से मुआवजे की मांग।
महुआडांड़ प्रखंड के चटकपूर पंचायत के ग्राम लोध में श्याम सुंदर राम के मचान में आग लगने से पूरा पुआल जलकर कर खाक हो गई।
लोगों ने कि मुआवजे की मांग।
इस संबंध में गांव के ही देवनीश तिर्की, श्याम सुंदर , सुनील आदि लोगों ने बताया कि मचान के बगल में लगे ट्रांसफार्मर में अचानक दोपहर शॉर्ट सर्किट होने से तार जलने लगी। मचान ट्रांसफार्मर से सटा हुआ था जिसके कारण मकान में आग लग गई।देखते देखते ही पूरा मचान जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने मचान में आग लगने की जानकारी बिजली विभाग को देते हुए मुआवजे की मांग की है।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की