Breaking
Fri. Aug 8th, 2025

एचसीएल के निदेशक से मिले यूनियन के नेता

डारेक्टर बंगलों में एचसीएल के निदेशक के साथ बातचीत करते यूनियन के नेता।

घाटशिला:-हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अरुण कुमार शुक्ला सेे शनिवार को डारेक्टर बंगलों में यूनियन के नेताओं ने मिल कर क्षेत्र के ज्वलंत मजदूर समस्या के संदर्भ में चर्चा की। साथ ही आईसीसी कारखाना में उत्पादन शुरू करने, सुरदा माइंस, राखा- चापड़ी समेत अन्य बंद सभी माइंसो को जल्द चालू करने की भी मांग रखी। मौके पर आईसीसी के प्रभारी यूनिट हेड संजय सिंह मौजूद थे। सीएमडी ने इन मांगों पर गंभीरता पूर्वक पहल करने का भरोसा दिया। क्षेत्र के माइंस के लीज समेत मजदूरों के मुद्दों को लेकर जल्द यहां के यूनियनों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल झारखंड के मुख्यमंत्री से भी मुलाकात करेगा। मौके पर मजदूर यूनियन के महासचिव कालटु चक्रवर्ती,आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंहदेव, महासचिव ओमप्रकाश सिंह, झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी, मुनीब शर्मा मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post