Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

अनिल मोदी ने जरूरतमंद को दिया वॉकर।

जमशेदपुर-23 जनवरी।जुगसलाई निवासी कैलाश कुमार को पैरों में दर्द रहनें के कारण चलनें फिरने में तकलीफ हो रही थी।उसको इस परेशानी से निजात दिलाने हेतु भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने आज कैलाश कुमार को वॉकर प्रदान किया।इस संदर्भ में अनिल मोदी ने बताया कि विगत दिनों वे उसकी बस्ती में कम्बल वितरण हेतु गए थे।कम्बल लेनें के क्रम में कैलाश नें अपनी परेशानी बताते हुए उनसे वॉकर देने का आग्रह किया था। कैलाश नें बताया था कि किसी बीमारी के कारण उसके पैर कमजोर हो गए है।इस कारण उसे कुर्सी पकड़ कर चलना पड़ता है।वॉकर मिलने पर कैलाश नें भाजपा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर मोदी के साथ भाजपा जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हेमेंद्र जैन,गणेश रविदास,शेखर शर्मा,सुनील शर्मा,हरजिंदर सिंह सैनी,ओम प्रकाश पाठक,शिव शर्मा,संजीत पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।

Related Post