Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

बिहार के तर्ज पर पंचायत चुनाव में अति पिछड़ी जातियों को मिले आरक्षण – राज।

गिरिडीह : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार राज ने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने की माँग की है।

उन्होंने कहा कि झारखंड में 125 जातियाँ अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं । जो वर्षों से दबी कुचली और पिछड़ी हुई है। इनके सर्वांगीण विकास के लिए इनको पंचायत चुनाव में आरक्षण देना बहुत जरूरी है । पड़ोसी राज्य बिहार में 2015 से ही पंचायत चुनाव में अत्यंत पिछड़ी जातियों के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है ।

विदित हो कि छः माह के अन्दर झारखंड में पंचायत चुनाव होना तय है। श्री राज ने आगामी पंचायत चुनाव के पूर्व ही अत्यंत पिछड़ी जातियों को आरक्षण देने संबंधी निर्णय लेने की माँग की है। अब सरकार इस ओर ध्यान देती है या नहीं देखना अभी बाकी है।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post