Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

विधि व्यवस्था ध्वस्त,चोर मस्त,जनता पस्त–अनिल मोदी।

अनिल मोदी

जमशेदपुर 22 जनवरी।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने शहर में तेजी से बढ़ रही चोरी और अपराध की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे जिला प्रशासन के लिए चुनोती बताया है।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में आलम यह है कि *विधि व्यवस्था ध्वस्त,चोर बदमाश मस्त ओर जनता पस्त हो गई है*।अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे दिन दहाड़े घरों और दुकानों में चोरियां कर रहें है ,ओर अंधेरे में छिनतई कर रहे है।उन्होनें कहा कि विगत दिनों परसुडीह मंडी में व्यापारी की दुकान में चोरी का मामला हो या सीतारामडेरा में घर से लैपटॉप चोरी हो अथवा जुगसलाई में दोपहर में अंशुमान साहा के घर में चोरी का मामला हो।चोर हर दिन तांडव मचा रहें है और प्रसाशन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।उन्होनें कहा की शहर में अपराधी बेलगाम हो गए है और आम जनता भयाक्रांत है।प्रसाशन चोरों को पकड़ने की बजाय हेलमेट चेकिंग और अतिक्रमण के नाम पर गरीबों को परेशान करने में व्यस्त है।उन्होंने कहा कि यह हास्यास्पद स्तिथि है।उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया वे जल्द से जल्द इन आपराधिक घटनाओं का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर इन आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाएं ताकि आम जनता भयमुक्त माहौल में जीवन यापन कर सके।

Related Post