साहेब कमाल सर्वांशदानी सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की 354वीं प्रकाश उत्सव गिरीडीह में भी बड़े धूमधाम एवं श्रद्धा भाव से गिरीडीह मुख्य गुरुद्वारे में गुरु पर्व के रूप में मनाया गया। इस पावन अवसर को लेकर श्री गुरु सिंह सभा गिरीडीह द्वारा 1 सप्ताह पूर्व से ही अखंड पाठ तथा प्रभातफेरी का आयोजन निरंतर चलता रहा वहीं प्रकाश के दिन सबसे पूर्व गुरुद्वारे में चल रहे अखंड पाठ का समापन किया गया।तथा टाटा से विशेष रुप से पधारे राधी जत्थे द्वारा तथा स्थानीय जत्थे द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया गया जो काफी ही सराहनीय रहा।वहीं मौके पर पूर्व सुबह से ही सीख समाज के लोगों ने गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका वहीं गिरीडीह सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुद्वारे पहुंचकर माथा टेका। इस मौके पर श्री गुरु सिंह सभा के द्वारा विधायक को सर पर सिरोपा प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर भी इस पूरे गुरु पर्व कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष डॉ गुणवंत सिंह मुख्य सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी अमरजीत सिंह सलूजा देवेंद्र सिंह कुलदीप सिंह परमजीत सिंह दुआ कुशल सलूजा डिंपल खालसा रानी सलूजा अमरजीत सिंह आदि का निर्माण का सहयोग सराहनीय रहा
डिम्पल की रिपोर्ट