Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

झामुमो नेता के साथ मिलकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय का किया घेराव

बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते झामुमो के नेता एवं ग्रामीण।

घाटशिला:- भादुआ पंचायत के पूनगोड़ा गांव के बिजली उपभोक्ता जिनका लाइन ज्यादा बकाया रहने के कारण काट दिया गया था। उनके समर्थन में बुधवार को जिला पार्षद सदस्य बाघराय मांडी एवं झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय घेराव किया।

क्या है ग्रामीणों का आरोप

बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव करने पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि 2 साल का बिजली बिल एक ही साथ सभी उपभोक्ताओं को दिया गया एवं नहीं देने से उनका बिजली संयोजन को काट दिया गया है । जिसकी सूचना विधायक रामदास सोरेन को दिया था। उसके बाद ग्रामीणों के साथ झामुमो के नेताओं के नेतृत्व में बिजली बिभाग पदाधिकारियों से वार्ता कर उपभोक्ताओं का बिजली संयोजन को जोड़ने का आदेश दिया ।

एसडीओ के अनुपस्थित में बिभाग के बाड़ा बाबू से हुई वार्ता

झामुमो के नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एसडीओ के अनुपस्थिति में बड़ा बाबू से बात कर इस मामले में वार्ता किया जिसमें तय किया गया कि सभी उपभोक्ता अभी तत्काल आरसीडीसी काटकर बिजली संयोजन जोड़ दिया जाएगा एवं बकाया बिजली बिल में से भी कुछ राशि जमा कर बाकी राशि धीरे धीरे जमा करना होगा।

मौके पर नगर अध्यक्ष विकास मुजूमदार ,सुखलाल हांसदा ,मोहम्मद जलील, मृत्युंजय यादव, नील कमल महतो ,मानसिंह हेंब्रम, सुनाराम सोरेन ,सतीश सीट आदि मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post