घाटशिला:-सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के आदेश पर बुधवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर एवं परसुडीह थाना क्षेत्र के गदडा, बारिगोड़ा, सोपोडेरा तथा खासमहल में अवैध शराब बिक्री स्थलों पर छापामारी कर 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें 02 अवैध शराब बिक्रेताओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया । एवं अन्य अवैध शराब बिक्रेताओं के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया।
जब्त प्रदर्श:-
महुआ शराब:-100 लीटर करीब
जेल भेजे गए व्यक्तियों का नाम:-
1. फुलराय बेसरा, खासमहल थाना-परसुडीह
2. सूरज लोहरा, छोटा गोविंदपुर थाना गोविंदपुर।
घाटशिला कमलेश सिंह
्