Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

हिन्दुस्तान कापर लिमिटेड कंपनी के तीन अधिकारियों का इकाई स्तर पर हुआ स्थानांतरण 

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (आईसीसी ) कंपनी का मुख्य द्वार। 

घाटशिला:-

एचसीएल की ही यूनिट गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट (जीसीपी) के उप-महाप्रबंधक अभिमन्यु सिंह का स्थानांतरण मऊभंडार स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में किया गया 

 केसीसी के महाप्रबंधक (माइंस) जीडी गुप्ता का स्थानांतरण मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी) किया गया

हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड में महाप्रबंधक एवं उप-महाप्रबंधक पद पर कार्यरत तीन वरीय अधिकारियों का इकाई स्तर पर स्थानांतरण किया गया है। एचसीएल के कोलकाता स्थित कॉरपोरेट ऑफिस में कार्यरत महाप्रबंधक (माइंस) श्री कुमार का स्थानांतरण राजस्थान स्थित यूनिट खेतड़ी कॉपर कॉम्प्लेक्स (केसीसी) किया गया है। इसी प्रकार केसीसी के महाप्रबंधक (माइंस) जीडी गुप्ता का स्थानांतरण मलाजखंड कॉपर प्रोजेक्ट (एमसीपी) किया गया है। एचसीएल की ही यूनिट गुजरात कॉपर प्रोजेक्ट (जीसीपी) के उप-महाप्रबंधक अभिमन्यु सिंह का स्थानांतरण मऊभंडार स्थित यूनिट इंडियन कॉपर कॉम्प्लेक्स में कर दिया गया है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post