Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

कांग्रेस के पूर्व विधायक श्री काली चरण मूडां से सर्किट हाउस में शिष्टाचार वश मुलाकात की  , कोरोना वायरस बीमारी से झारखंड सरकार के कार्य की समीक्षा हूई 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सरकार ने बहूत ही ठोस कदम उठाते आम जनता को हर संभव सहायता पहुंचाई जिसकी सराहना की गईं दूर दराज फंसे झारखंड के मजदूरों की वापसी कारवाई पूरे देश में लोग सड़कों पर पैदल चल रहे थे वही झारखंड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन जी अपने नागरिकों मजदूरों को हवाई जहाज से झारखंड की धरती पर ले लाये

शिष्टाचार मुलाकात में झारखंड एकता मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष मोहम्मद अफताब खान मंजूर अली देबू चटर्जी अखिलेश झा सहवाज इत्यादि लोग ने मुलाकात कर हेमन्त सोरेन सरकार के प्रति आभार जताया

Related Post