घाटशिला:-
पावड़ा माझी परगना महाल में धालभूमगढ़ डुमरिया , मुसाबनी एवं घाटशिला के अस्थाई बिजली मिस्त्रीयों ने रविवार को झामुमो नेता जगदीश भकत की अध्यक्षता में बैठक की। बैठक के बैठक अस्थाई बिजली मिस्त्रीयो ने जगदीी भकत से कहा कि सितंबर 2020 से पेमेंट भुगतान नहीं किया गया है। साथ ही अभी तक किसी का भी ईएसआईसी अपडेट भी नहीं किया गया है ना ही किसी को यूएन नंबर ही दिया गया है एवं किसी को कभी भी पेमेंट स्लिप भी नहीं दिया जाता है और ना ही किसी को ही विभाग के द्वारा आईडी कार्ड भी नहीं बनाया गया है। जब भी अस्थाई बिजली मिस्त्री उपभोक्ता के घर बकाया बिजली के एवज में बिजली काटने जाते हैं तो उन्हें उपभोक्ताओं के द्वारा खरी खोटी सुनना पड़ता है। साथ ही कहीं कहीं तो उपभोक्ताओं के द्वारा हाथापाई भी करने पर उतारू हो जाते हैं । इस पर विभाग की ओर से नाही प्रशासन की ओर से उनकी कोई किसी भी तरह का सुरक्षा व्यवस्था किया जाता है।
ये भी जाने
बैठक में अस्थाई बिजली मिस्त्री ने बताया कि डुमरिया 11 केवी के अंतर्गत इटावा दिया सूची लेकर पारुल या ब्लॉक तक का तार और पुल जर्जर अवस्था हो गया है जिसके कारण हाल ही में ही एक गाय मर गई थी उसे दफनाने के लिए मिस्त्री होने खुद अपना पैसा खर्च कर गाय को दफनाया गया था
बैठक में झामुमो नेता जगदीश भगत, विकास मजूमदार, नीलकमल महतो, सुकलाल हेंब्रम,
बिजली मिस्त्रीयो में भवानी शंकर ,सागर थापा, धीरज कुमार, सपन गोराई, सुदर्शन, कृष्णा नामाता, सुजीत भगत, मुकेश, आयुष, नटवर गिरी, कयामुद्दीन अंसारी, हीराबेन गिरी, विष्णु टुडू ,विष्णु गिरी ,विभीषण गिरी, अमित गिरी, संजीत, असगर अली, कैलाश बाघ, अमन राज, सिंगर, सुभाष गोराई, दिलीप प्रसाद, सुबोध माझी, इंद्रजीत भगत आदि उपस्थित थे
घाटशिला कमलेश सिंह