Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

उपभोक्ताओं की उदासीनता बना राजस्व संग्रह के मार्ग में बाधक

दुमका प्रियव्रत झा

बिजली विभाग के उपभोक्ताओं की उदासीन रवैया के कारण विद्युत अवर प्रमंडल बासुकीनाथ अंतर्गत राजस्व संग्रह के कार्य में विभागीय कर्मियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि बासुकीनाथ सब डिवीजन में पड़ने वाले कुल पंद्रह सौ गांवो में लगभग एक सौ करोड़ रूपए की बकाया राशि उपभोक्ताओं के ऊपर है। बिजली महकमे की फेहरिस्त में ऐसे अनेकों गांव शामिल है जिन गांव के ऊपर पांच लाख रुपए से अधिक बिजली का बिल बाकी है। जरमुंडी प्रखंड के सिंहनी पंचायत अंतर्गत नारायणपुर गांव के 47 उपभोक्ताओं में केवल 2 उपभोक्ता ही बिजली बिल का भुगतान करते हैं। जनवरी महीने के दौरान बासुकीनाथ सब डिवीजन में 378 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। वही 280 उपभोक्ताओं का लाइन जोड़ा गया। गौरतलब है कि इन दिनों बासुकीनाथ विद्युत अवर प्रमंडल अंतर्गत बकाया बिजली बिल वसूली अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। विभाग के राडार पर ऐसे कई गांव हैं जिनकी बिजली काटने की तैयारी चल रही है। ज्ञात रहे कि सरकारी राजस्व के अदायगी को लेकर उपभोक्ताओं की टालमटोल नीति ही प्रमुख रूप से जिम्मेवार है।

 

Related Post