Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

रविदास महासभा जमुआ ने झारो धाम में किया मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन

जमुआ प्रखण्ड के प्रसिद्ध रमणीक ,तीर्थस्थल मुकतेश्वर धाम झारो नदी में रविवार को रविदास महासभा जमुआ प्रखण्ड इकाई के तत्वावधान में बिनोद रविदास,संतोष दास के नेतृत्व में मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष कामेश्वर दास व मंच संचालन दीपक दास भारती ने किया। सर्वप्रथम अम्बेडकर साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।जिलाध्यक्ष कमल दास ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे ब्याप्त बाल विवाह,दहेज़ प्रथा सहित विभिन्न प्रकार की कुरीतियों, अंधविश्वास का उन्मूलन कर , शिक्षित, संगठित होकर ही राजनीतिक,आर्थिक,सामाजिक सहित अन्य स्तर पर समाज का सशक्तिकरण सम्भव है। विनोद दास, संतोष दास,डॉ मंजू कुमारी,प्रमीला मेहरा,सत्यनारायण दास, मोहन दास, उमाचरण दास,संतोष दास,मधु भारती,भुनेश्वर दास,रूपलाल दास,रोहित दास,बुद्धप्रिय नरेश,रामेश्वर दास, जयनारायण दास, दिनेश दास,संतोष दास आदि ने संबोधन के दौरान शिक्षा ,स्वास्थ्य, विकास,समानता पर विशेष बल दिए। । फतहा पंचायत समिति सदस्य रामचंद्र दास का लापता पुत्र मिथुन दास व भतीजा प्रदीप दास की बरामदगी 36 घंटे के अंदर प्रशासन नही करती हैं तो समाज सड़क पर उतरेगी । समाज मे ब्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों का समूल उन्मूलन करने व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को आत्मसात कर पदचिन्ह पर चलकर समाज को हर स्तर पर सशक्तिकरण करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बिनोद दास,संतोष दास,जमुआ प्रखण्ड अध्यक्ष कामेश्वर दास,सचिव मोहन बौद्ध, कोषाध्यक्ष जगदीश दास, नूनदेव दास,महेंद्र दास मोहन , सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही। उक्त अवसर पर समाज के पाँच सौ से अधिक लोग मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post