Sat. Jul 27th, 2024

जनवरी के अंत तक पेंशन धारियों का पेंशन भुगतान करें सरकार, वरना आंदोलन : आजसू

राजनगर के आजसु कार्यालय में पार्टी के अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप महतो ने प्रेस वार्ता कर हेमंत सरकार विरोध में स्वर उठाते हुए गरीब असहाय वृद्ध  और विधवा  पेंशन धारियों पेंशन धारियों की मांगों को रखा उन्होंने कहा कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र में पिछले 3 महीनों से पेंशन धारियों को पेंशन रुका हुआ है। वृद्ध और विधवा पेंशन धारी अपनी पेंशन के लिए लगातार तीन महीनों से बैंक के चक्कर लगा रहें हैं और मायूस होकर लौट जा रहें हैं ।राज्य सरकार को कोई परवाह नही।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एक और अपनी एक वर्षों की उपलब्धियां गिना रही है और दूसरी तरफ क्षेत्र की जनता त्रस्त है।बता दें कि राजनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में मकर सक्रांति को महापर्व के रूप में मानया जाता हैं लोग काफी उत्साह के साथ खुशी खुशी इस पर्व को मनाते हैं लेकिन इस वर्ष मकर पर्व भी फीका पड़ गया।एक तो कोरोना महामारी के कारण लोगों का रोजगार भी छूट गया।कई काम धंदे बंद हो गए।और ज्यादातर तकलीफ मुसीबत तो उन वृद्धा ,विधवा और असहाय लोग जो पेंशन पर ही आश्रित है।उनका पेंशन भुकतान तीन महीनों से नही हुआ है।वैसे असहाय कभी बैंक के चक्कर लगा रहे है तो कभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय की।फिर भी उनकी सुनने वाला कोई नही।वहीं अब आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने वर्तमान सरकार की इस नीति के विरोध में अपनी आवाज उठाई है।और चेतावनी दी है कि अगर पेंशन धारियों का पेंशन भुकतान जनवरी माह के अंत तक नही हुआ तो आजसू पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेती रहेगी।और इसके बाद आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।

 

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट*

Related Post