आज पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के जन्मदिवस पर उनके कार्यकर्ता और शुभचिंतक ने घूम घूम कर जरूरतमन्दों के बीच कंबल का वितरण किया। कंबल वितरण कर रहे हैं विधायक प्रदीप यादव के सोशल मीडिया प्रभारी इफ्तेखार रशल ने बताया कि विधायक प्रदीप यादव अपना जन्म दिवस काफी सादगी भरे अंदाज में मनाते हैं। पिछले दिन गोड्डा में हुई गोड्डा की बेटी पूजा भारती की हत्या के कारण गम का माहौल है इसको देखते हुए इस बार अपना जन्मदिवस मनाने से मना कर दिया है।
इसलिए हम कार्यकर्तागन इस बार काफी सादगी भरे अंदाज में गरीबों की मदद कर उनका जन्मदिन मना रहे हैं ।
कंबल वितरण में मुख्य रूप से सरोज यादव हरे कृष्ण मंडल बोल बम मंडल शशी कुमार रंजन कुमार राजीव भंडारी अमरेंद्र अमर शाहबाज आलम दीपक कुमार , शाह हुसैन प्रीतम लाल यादव आदि उपस्थित थे
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट