Fri. Apr 19th, 2024

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला गोड्डा के बैनर तले तोयोडीह स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक आयोजित की गई

By Rajdhani News Jan 17, 2021 #bjp

भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला गोड्डा के बैनर तले तोयोडीह स्तिथ सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक में प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम दिनांक 17 से 30 जनवरी तक गोड्डा जिला के सभी प्रखंडों में धरना प्रदर्शन वह पुतला दहन कार्यक्रम हेतु चर्चा की गई ।साथ ही साथ अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा जिला की कार्यसमिति का विस्तार तथा सभी 19 मंडल में मंडल समिति का विस्तार के संदर्भ में चर्चा की गई ।चर्चा के दौरान प्रबोध सोरेन जिला अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा गोड्डा ने कहा अभी हमारी जवाबदेही अधिक है हम सभी कार्यकर्ता हैं ।दिन-रात परिश्रम करना है निष्ठा से कार्य करना है तभी पहचान होती है, योग्यता की परख होती है। उन्होंने कहा अनुसूचित जनजाति समुदाय का स्वाभिमान कैसे जागे इसपर विशेष तौर पे कार्य करना है। इसके बारे में चिंतन करने की आवश्यकता है अनुसूचित जनजाति 32 समुदाय में हैं हम लोग की भावनाएं तो पहनावा और और ओढोवा में झलकता है। यही चीज जमीन से टूटा है हम अपने मूल से दूर हो जाते हैं ।हम नीचे जाएंगे उनकी स्वाभिमान को जगायेंगे, यही मोर्चा का लक्ष्य है तभी हमारा समुदाय कमल फूल को अपना समझेगे समुदाय को एकजुट करने के लिए समाज और सोच पैदा करना जरूरी है ।हम लोग स्वाभिमानी समुदाय हैं उस स्वाभिमान को ख्याल रखते हुए कार्य करना है। नेता बनना आसान है जन नेता बनना बहुत कठिन है। आने वाले समय में एसटी मोर्चा गांव तक जाएंगे जड़ तक जाएंगे और जब तक जड़ से जुड़ाव नहीं मिल पाएंगे तो उस मूल से जोड़ना तभी ताकत उन पूर्वजों से मिलेगी परिवार के साथ। भारतीय जनता पार्टी में कई आयाम है यह कार्य देगी पंच निष्ठा देश सबसे पहले हमारा मूल पेड़ पहले पार्टी तब मैं। जिसमें लगन मेहनत निष्ठा की जरूरत है हम क्या कर रहे हैं हम लोगों को स्वयं की समीक्षा करनी है ,इमानदारी पूर्वक व लगन पूर्वक अपना अपना प्रमाण स्वयं दें ।कौन क्या कर रहा है उसे छोड़ देना है ।कमल फूल को हृदय में बसाने के लिए समय और परिस्थिति के अनुसार कार्य करना है। गोड्डा जिला में पांचों विधानसभा की परिस्थिति अलग-अलग है एसटी मोर्चा प्रत्येक विधानसभा वह लोकसभा में अलग-अलग योजना पर काम करेंगे बहुत ही सूक्ष्म तरीके से अध्ययन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा काम करेगी ।उन्होंने कहा पद के स्थान पर दायित्व के बारे में सोचें और काम की दृष्टि से हमारी भूमिका बराबर है कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविन्द्र टुडू,विनोद कुमार बेसरा ,सुनील कुमार मरांडी, नेहरू मरांडी बेटका टुडू, सूरज हांसदा, मानवेल मरण्डी, राजेश टुडू, शिवचरण मरण्डी,गोपीन हेम्ब्रम, बाबूराम मुर्मू उपस्थित थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post