Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

पुजा के संत थामस के कक्षा मित्रों ने निकाला कैंडल मार्च 

गोड्डा

सभी सहपाठीयों ने पुजा के हत्यारे की पहचान अविलंब करते हुयें फांसी पर चढाया जाना चाहिए। मौके पर वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया ने अभिभावकों के लिये आज राज्य में डर का माहौल बन गया है जिसके लिये इस तरह की घटनाओं पर अविलंब रोक लगायें जाने की आवश्यकता है।राहूल जोशी मल्लिक सिन्हा , सोम्या सांडिल्य,फरहिन, मान्या पाठक, श्रृष्टि ज्वाल्या, कांची सिंह,श्वाती कुमारी,सबुही मरियम,मनोहर कुमार साह,अमित प्रथम,सौरव शेखर,अभिषेक साह,सूभम शाण्डिल्य, मनिष रंजन,उत्कर्ष, सत्यम शाण्डिल्य आदी।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post