Breaking
Mon. Dec 30th, 2024

बॉक्साइट की नगरी में आपका स्वागत है” इस तरह का बोर्ड लगा कर हिंडाल्को जनता को ठगना बंद करें” सामाजिक विचार मंच

लोहरदगा:-लोहरदगा की सड़क पर बोर्ड लगाकर हिंडाल्को ने लिखा है कि बॉक्साइट की नगरी में आपका स्वागत है सिर्फ बोर्ड लगाकर इस तरह से जनता को ठगना हिंडाल्को कंपनी बंद करें और हिंडाल्को इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड का कार्यालय लोहरदगा कचहरी रोड में स्थित है! कंपनी द्वारा नगर परिषद को दिए जा रहे होल्डिंग टैक्स की जांच की मांग सामाजिक विचार मंच करती है! एवँ नगर परिषद प्रशासन यह सार्वजनिक करें कि हिंडाल्को कंपनी द्वारा जो होल्डिंग टैक्स दिया जा रहा है वह व्यवसायिक टैक्स है या आवासीय टैक्स है? क्योंकि कंपनी का कार्यालय यहां वर्षों से है, पिछले दिनों यह मामला नगर परिषद के संज्ञान में भी आया था कि कंपनी द्वारा होल्डिंग टैक्स में भी हेराफेरी की जा रही है! सामाजिक विचार मंच यह मांग करती है कि कंपनी का कार्यालय यहां जबसे स्थित है ,उस दिन से नगर परिषद को व्यवसायिक टैक्स मिलना चाहिए और इतने दिनों तक अगर व्यवसायिक टैक्स नहीं दिया गया है तो उसको फाइन सहित हिंडाल्को कंपनी से वसूला जाना चाहिए !नगर परिषद यह स्पष्ट करें कि हिंडाल्को का ऑफिस कब से है और कितने दिनों से कितना व्यवसायिक टैक्स उन्होंने नगर परिषद को दिया है! दूसरी ओर नगर क्षेत्र में हिंडाल्को कंपनी द्वारा कितने विकास कार्य और कौन-कौन सा कार्य कराया गया है,कितनी राशि उपलब्ध कराई गई हैं? इसका लेखा-जोखा जनता के बीच सार्वजनिक करना चाहिए क्योंकि इतनी बड़ी इंडस्ट्रियल कंपनी वर्षों से लोहरदगा में होने के बावजूद कंपनी के द्वारा नगर क्षेत्र में किए गए विकास कार्य नजर नहीं आते हैं !इसलिए सारे कार्यों की सूची जनता के सामने सार्वजनिक करनी चाहिए!

रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान

Related Post