Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ईएसआई अस्पताल अस्पताल के सुरक्षा गार्ड का निधन

इएसआई अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को देखते ।

घाटशिला:-कालेज रोड स्थित ईएसआई अस्पताल के सुरक्षा गार्ड माधव चन्द्र बारी (55) का ह्रदय गति रुक जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षा गार्ड चाईबासा के रोलाडीह गांव निवासी था । जो घाटशिला कालेज रोड स्थित इएसआई अस्पताल में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। सुरक्षा गार्ड के निधन की खबर मिलते ही घाटशिला पुलिस मौके पर पहुंची तो गाड के निधन के संबंध में उसके घर वालों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से तवियत खराब थी नरमल डेथ हुआ है जिस कारण पोस्टमार्टम नहीं करने के लिए पुलिस को लिखित आवेदन दिया है।

 

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post