Breaking
Mon. May 12th, 2025

कुटमू मोड़ के समीप हड़पडवा नील गाय की मौत…..

बरवाडीह:-बेतला नेशनल पार्क से सटे कुटमू मोड़ के समीप हड़पडवा में एक नील गाय की मौत हो गई है वही सूत्रों की माने तो मौत के कारण अज्ञात वाहन के चपेट मे आने से हुई है शरीर पर गंभीर रूप से चोट के निशान हैं वही मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच मामले की कर रही है छानबीन रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया फिलहाल नीलगाय की पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर की टीम बुलाई गई है साथ ही साथ अज्ञात वाहन के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post