गोड्डा
गोड्डा एनआरईपी कार्यालय के 57 वर्षीय प्रधान लिपिक नरेश पंडित के आकस्मिक निधन पर कुम्हार अधिकार मंच के नेता प्रदीप कुमार विद्यार्थी व शंभू पंडित ने गहरी संवेदना व्यक्त की है,श्री विद्यार्थी ने कहा कि नरेश पंडित बहुत ही कुशल व्यवहार के धनी थे,जिसकी आकस्मिक मृत्यु कुम्हार समाज के लिए अपूरणीय क्षति है,मालूम हो बोआरीजोर प्रखंड के धानाविन्दी गांव के निवासी नरेश पंडित पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे,जिसे पहले गोड्डा में ईलाज किया बाद में
बेहतर ईलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया,जहाँ ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ,वहां से पार्थिव शरीर को पहले गोड्डा लाया गया ,जहाँ उसके परिजनों में मातम छा गया,देर शाम अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया गया ,मालूम हो कि स्व पंडित अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री छोड़ गये हैं
गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट