Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

रेलवे लाइन से चंदवा पुलिस ने किया शव बरामद।

चंदवा – टोरी चेटर रेलवे लाईन के बीच टुढामु के समीप रेलवे लाइन पर शव होने की सुचना पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा के निर्देश पर एएसआई रामचंद्र राम, जोसेफ तिर्की, नरायण कुमार, चौकीदार सदीक अंसारी और पुलिस बल की टीम घटनास्थल पहुंचीं, रेलवे लाइन से कटा हुआ शव बरामद किया है,मृतक हिरालाल गंझु सेरक के पिता सहाबजीत गंझू के द्वारा बताया गया कि हम लोग मंगल वार को चंदवा अंचल कार्यालय मालगुजारी जमा करने आये थे पर हल्का कर्मचारी के द्वारा कार्यालय बंद होने का बात कहा गया जिसके बाद मेरा बेटा हिरालाल के द्वारा हम सबों को ऑटो से घर जाने कहा एवं स्वयं अपने मोटर साइकिल से आने की बात कर चंदवा में रूक गया। यह घटना कैसे हुई बता नहीं सकता।

राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post