Breaking
Wed. Jan 22nd, 2025

महुआडांड़ प्रखंड वासी को नहीं मिल रही है 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा, लोगों को हो रही है परेशानी।

महुआडांड़ प्रखण्ड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा वाहन छोड़ कर दूसरी कोई भी वाहन मरीजों के लिए उपलब्ध नहीं है।जिस लेकर प्रखण्ड वासीयों को काफी दिक्कत होती है।वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में उपलब्ध 108 एंबुलेंस सेवा के 108 नम्बर पर फोन नहीं लगने के कारण लोगों को इमरजेंसी सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पिछले 2 दिनों से 108 नम्बर पर फोन नहीं लगा रहा जिस लोगों बाहर से अधिक भाड़े पर वाहन बुक कर मरीजों को लातेहार सदर हॉस्पिटल व अन्य स्थानों इलाज के लिए लिया जा रहा है। इस संबंध में प्रभारी डॉ अमित खलखो ने बताया कि महुआडांड़ में दो दिन से 108 नम्बर पर फोन नहीं लग रहा है। जिसे लेकर आज सुबह जले हुए मरीज को बहुत दिक्कत से इलाज हेतु लातेहार भेजा गया इसकी शिकायत 108 के कोऑर्डिनेटर राजेश को कर दी गई है लेकिन उनकी लापरवाही के कारण महुआडांड़ वासियों को 108 एंबुलेंस की इमरजेंसी सेवा उपलब्ध नहीं हो पा रही है।

‌ संवाददाता  शहजाद आंसरी महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post