Sat. Jul 27th, 2024

तीरुल्डिह पुलिस अवैध लदी ट्रैक्टर को जप्त कर चालक हिरासत में

चांडिल तिरुल्डिह थाना अंतर्गत पुलिस ने अवैध बालू से लदी ट्रेक्टर को चालक सहित पकड़ा . हालाकि पुलिस प्रशाशन विगत 6 महीने में कई बार अवैध बालू लदे ट्रेक्टर , हाईवा वाहन, जेसीबी , सहित पर मामला दर्ज किया जो सराहनीय है . लेकिन बालू माफियाओं पर नकेल नहीं कस पा रही है . ऐसा प्रतीत होता है कि बालू माफिया समानांतर सरकार चला रहे है . जानकारी के अनुसार सुवर्णरेखा नदी घाट से अवैध बालू लादकर आने की सूचना पर तिरूल्डिह पुलिया के समीप थाना प्रभारी की देखते ही ट्रेक्टर को छोड़ चालक भागने लगा पुलिस बल ने पकड़ लिया पुलिस द्वारा चालान मांगने पर नहीं दिखा पाया .पुलिस ने अवैध बालू लदी ट्रेक्टर ओर चालक को गिरफ्तार कर थाना ले आई .थाना प्रभारी राकेश ने बताया कि मामला अभी दर्ज अभी नहीं हुआ है.सूत्रो की माने अवैध बालू लाद ट्रेक्टर कुकडू प्रखंड कार्यालय में रोजगार सेवक लक्ष्मण महतो का बताया जा रहा है. अवैध बालू की तस्करी पश्चिम बंगाल के बाघमुंडिह , कालिमटी,दुवार्सिनी,आदि क्षेत्रों में धड़ले से चल रहा है.अवैध बालू के कारोबार में विभिन्न राजनीति दलो के स्थानीय नेता सहित व रसूखदार लोग सुबह 9 बजे से ही मामला रफा दफा करने के लिए दबाव बनाए हुए . अवैध बालू के मुद्दे पर क्या पक्ष हो या विपक्ष दलों के छुट भैया सभी दलाली में हाथ काले किए हुए है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र बंका से पूछने पर कहा तिरुल्डी थाना में अवैध लदी ट्रेक्टर पर मामला दर्ज हुआ है तो उन्होंने कहा कि जानकारी नहीं है.

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post