Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

रात्रि कालीन गश्ती के क्रम में आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक से अवैध शराब लदी मारुति जब्त

जमशेदपुर

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार रात्रि कालीन गश्ती के क्रम में आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक से अवैध शराब लदी मारुति सुजुकी ignis कार को 02 व्यक्तियों सहित पकड़ा गया।

जब्त पदार्थ:-

1. KingsGold Whisky750 ml(For sale in Arunachal Pradesh only)- 25 पेटी

कुल विदेशी शराब:- 225 लीटर

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम:-

1. संतोष सिंह उर्फ बबलू सिंह, बागबेड़ा कॉलोनी

2. पवन कुमार श्रीवास्तव, रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी

जावेद की रिपोर्ट

Related Post