जमशेदपुरःआज ऑल इंडिया स्माॅल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के कोल्हान प्रभारी और अध्यक्ष ने संयुक्त रूप से झारखंड सरकार के सचेतक मंगल कालिंदी को ज्ञापन सौंपा है.बताते चलें कि पत्रकारहित की विभिन्न मांगों को लेकर एसोसिएशन के कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल और अध्यक्ष मधुरेश बाजपेई द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर झारखंड सरकार के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को एक मांग पत्र सौंपा गया है.ऐसोसिएशन द्वारा मांग पत्र में पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा,एक्रीडिटेशन,आवास,राहत पैकेज और पत्रकार सुरक्षा कानून समेत कई महत्वपूर्ण विषयों को रखा गया है.
सचेतक को प्रतीक चिह्न देकर किया सम्मानित
इसके साथ ही कोरोना काल में बीमा और आर्थिक पैकेज को लेकर मंगल कालिंदी द्वारा मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सचेतक को सम्मानित किया है.इस अवसर पर मुख्य रूप से एसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शंकर गुप्ता,प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश तकनीकी सलाहकार सुधीर कुमार,सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन,एहतेशाम आलम,सरबजोत भाटिया समेत अन्य कई पत्रकार उपस्थित रहे.
एसोसिएशन के कोल्हाश प्रभारी रासबिहारी मंडल ने इस संबंध में बताया कि एसोसिएशन द्वारा विभिन्न जिलों में सरकार के विधायक और सांसदों को मांग पत्र सौंपा जा रहा है.इसी क्रम में आज झारखंड सरकार के सचेतक को यह मांग पत्र सौंपा गया है.राज्य के अन्य जिलों में भी सरकार और विपक्ष को ज्ञापन सौंपकर पत्रकारहित में जागरूक करते हुए अपनी बातों को प्रदेश कमेटी के दिशा-निर्देश पर पहले भी रखा गया था और आगे भी रखा जाएगा.
बबलू खान की रिपोर्ट