सिमरिया. विधायक किशुन दास ने सोमवार को प्रखण्ड के पश्चमी क्षेत्र का दौरा किया.दौरे के क्रम में विधायक बगरा, जबड़ा, जिरुआखुर्द और सलगी गांव के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से मुलाकात किया. इस दौरान सलगी हाईस्कूल में विधायक ने शिक्षकों व ग्रामीणों के साथ बैठक किया. बैठक में ग्रामीणों ने विधायक को हाईस्कूल में चाहरदीवारी निर्माण ,सड़क बिजली आदि समस्याओं से अवगत कराया. विधायक ने चाहरदीवारी जल्द निर्माण कराने की घोषण की. साथ ही सभी समस्याओ को समाधान धीरे धीरे करने की बात कही.विधायक ने कहा कि क्षेत्र का विकास के लिए कटिबद्ध हूं. आने वाली योजनाओ को धरातल पर उतारा जाएगा. तत्पश्चात भाजपा के युवा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुभाष सिंह के आवास पर कल के होने वाले विवेकानंद जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता को लेकर नेताओं ने चर्चा किया।मौके पर जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक केशरी, तिलेश्वर राम, युवा प्रदेश सदस्य सुभाष सिंह,मण्डल अध्यक्ष दयानिधि सिंह,संजय पासवान, लीलाधर महतो, अक्षवट पांडेय, अरविंद सिंह, गोबिंद तिवारी,आंबो सिंह, बॉबी सिंह, कृष्णा पांडेय सहित कार्यकर्ता शामिल थे.
रिपोर्ट राजधानी न्यूज से बबलू खान