Breaking
Mon. Dec 15th, 2025

पत्रकारों के मामलों में सहानुभूतिपूर्वक विचार करें-चंपई सोरेन

जमशेदपुरःदिवंगत वरिष्ठ पत्रकार और AISMJW ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव रह चुके श्रीनिवास सुमन के आश्रित परिवार की आर्थिक दशा को देखते हुए ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने जमशेदपुर उपायुक्त से ट्वीटर पर किया निवेदन

.श्री भाटिया ने उपायुक्त से तत्कालीन उपायुक्त अमित कुमार द्वारा 2019 में पत्राचार के बावजूद अब तक मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहयोग राशि प्राप्त न होने पर वास्तुस्थिति से अवगत कराने का निवेदन किया है.इस ट्वीट में उन्होंने जमशेदपुर उपायुक्त के साथ-साथ मंत्री चपई सोरेन और पीआरडी झारखंड को भी टैग किया था.पत्रकारहित के मामलों में त्वरित संज्ञान लेने वाले राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने इस मामले में कुछ ही सेकंड में संज्ञान लेते हुए जमशेदपुर उपायुक्त और पीआरडी झारखंड से वास्तुस्थिति से अवगत कराते हुए पत्रकारों के मामले में सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का निर्देश दिया है.

 

Related Post